बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. अपने जन्मदिन पर खुद एक्टर ने एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक स्पेशल फोटो शेयर करते हुए अपने 34 साल के करियर और 150 से ज्यादा फिल्मों के लिए फैंस का शुक्रिया जताते हुए एक स्पेशल नोट भी लिखा है.

अक्षय ने लिखा खास पोस्ट

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हालिया तस्वीर के पीछे उनके करियर में निभाए गए सभी फिल्मों में अपने किरदार की फोटो लगा हुआ एक कोलाज शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने एक लंबा नोट भी लिखा है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘58 साल की मेहनत, 34 साल इस इंडस्ट्री में, 150 से ज्यादा फिल्में और गिनती जारी है. उन सभी के लिए जिन्होंने कभी मुझ पर विश्वास किया, जिन्होंने टिकट खरीदे, जिन्होंने मुझे साइन किया, मुझे प्रोड्यूस किया, मुझे निर्देशित किया और मेरा मार्गदर्शन किया, यह जितनी मेरी यात्रा है, उतनी ही आपकी भी है. मैं यहां बस आपके हर नेक काम, बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आपको हमेशा के लिए शुक्रिया कहने आया हूं. मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं, मेरा जन्मदिन उन सभी के लिए एक समर्पण है जो अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं. सभी का शुक्रिया और सबके लिए प्यार और प्रार्थनाएं. आपका अक्षय. जय महाकाल.’

इस फोटो के लिए राहुल नंदा का जताया आभार

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इस खास फोटो के लिए राहुल नंदा को धन्यवाद देते हुए लिखा- ‘मेरे जीवन के काम को दुनिया के मेरे पसंदीदा लोगों, मेरे प्रशंसकों के लिए कैद करने के लिए बेहद प्रतिभाशाली राहुल नंदा का बहुत-बहुत धन्यवाद.’

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अक्षय

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) में अरशद वारसी (Arshad Warsi) के साथ नजर आने वाले हैं. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म इसी महीने 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.