एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बीती रात एक हादसा हो गया है. हालांकि इस हादसे में एक्टर को कोई चोट नहीं लगा है. दरअसल, सोमवार की रात को मुंबई में एक्टर की सिक्योरिटी कार का एक्सीडेंट हो गया. ये हादसा उस समय हुआ जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर जा रहे थे.

ऑटो रिक्शा ड्राइवर के भाई ने मांगी मदद

बता दें कि इस हादसे में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर घायल हुआ है. वहीं, अब उसके भाई मोहम्मद समीर का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह घटना रात करीब 8 से 8.30 बजे हुई. मेरा भाई रिक्शा चला रहा था, तभी उसके पीछे अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज थीं. जब मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मारी, तो इनोवा रिक्शा से टकरा गई. नतीजतन, मेरा भाई और एक दूसरा यात्री कार के नीचे फंस गए. पूरा रिक्शा बर्बाद हो गया है. मेरे भाई की हालत बहुत गंभीर है. मेरी बस यही गुजारिश है कि मेरे भाई का ठीक से इलाज हो और रिक्शे के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाए. हमें और कुछ नहीं चाहिए.’

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

वहीं, मुंबई पुलिस ने भी इस एक्सीडेंट को लेकर बात करते हुए बताया कि जुहू इलाके में दो कारों और एक ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर में दो लोग घायल हो गए. इस हादसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एस्कॉर्ट कार भी शामिल थी. बाद में घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया.’