कमल वर्मा, ग्वालियर। बहुचर्चित अक्षया हत्याकांड (Akshaya Murder Case Update) में गवाह (Witness) की मां पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से वारदात में प्रयोग की गई बंदूक और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आरोपियों का अक्षया हत्याकांड से कोई संबंध नहीं था। बल्कि बदमाशों की दुश्मनी इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी से थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने मुख्य गवाह की मां पर हमला किया था जिससे पुलिस का सारा शक बाल सम्प्रेक्षण गृह से फरार उन अपराधियों पर जाए। 

MP News: शिवराज सिंह ने पत्नी समेत लगाई फांसी, सरकारी आवास में मिला शव

पुलिस ने पूर्व डीजीपी की नातिन अक्षया यादव की हत्याकांड में (Akshaya Murder Case Update) चश्मदीद गवाह साक्षी शर्मा की मां करुणा शर्मा पर सरेराह फायरिंग कर धमकाने वाले दी बदमाशों और एक अन्य उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्त में आए बदमाशों ने पुलिस के सामने पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने जेल में बंद अक्षया यादव हत्याकांड के आरोपियों को फसाने के लिए साजिश रची थी। 

सस्ते का सौदा पड़ा महंगा: छतरपुर SP के नाम से 50 हजार की ठगी, सोशल मीडिया के चक्कर में ऐसे लुट गया बुजुर्ग

Akshaya Murder Case Update: आरोपियों ने प्लानिंग की थी कि मुख्य गवाह की मां पर फायरिंग करने से घटना का शक जेल में बंद अक्षया यादव हत्याकांड के आरोपियों पर जाएगा। इसके लिए उन्होंने बाकायदा प्लानिंग कर 27 तारीख को सुबह घर से स्कूल पढ़ाने के लिए निकली मुख्य गवाह साक्षी की मां करुणा शर्मा को टारगेट किया। बदमाश बाइक पर सवार थे। चेहरे को ढका हुआ था। उसके बाद बदमाशों ने करुणा शर्मा को धमकाते हुए उनके ऊपर दो राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इन्हें खोजने के लिए आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके अलावा पुलिस ने मुखबिर को भी सक्रिय किया। 

छत्तीसगढ़ के राम वन गमन पथ प्रोजेक्ट को MP में भुनाएगी कांग्रेस, बीजेपी का दावा- राम हमारे साथ हैं

कड़ी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच और माधौगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इन बदमाशों को खोज निकाला क्योंकि बदमाश वारदात के बाद से ही अंडरग्राउंड हो गए थे। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने बताया कि उनकी दुश्मनी जेल में बंद अक्षया यादव हत्याकांड के आरोपियों में से एक शख्स से है। इसलिए उन्हें फसाने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रचा गया था। फिलहाल पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपी और उनका सहयोग करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी पुलिस को साजिश रचने वाले दो आरोपियों की भी तलाश है। 

क्षेत्रवाद को बढ़ावा दे रही BJP ! कांग्रेस का आरोप- सिर्फ उज्जैन तक सीमित हुई सरकार

पुलिस को बदमाशों से एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस, इसके अलावा एक पिस्टल और 20 जिंदा राउंड पिस्टल के मिले हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने वह मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है जिस पर बैठकर उन्होंने मुख्य गवाह साक्षी की मां करुणा शर्मा पर गोलीबारी की थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के कई क्रिमिनल रिकॉर्ड है। 

अक्षया हत्याकांड के मुख्य गवाह की मां पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, बाल संप्रेषण गृह से भागे आरोपियों पर संदेह

बदमाश आपस में रंजिश रखते हैं इसलिए जेल में बदमाशों को फंसाने के लिए इस तरह का षड्यंत्र रचा गया है। हालांकि इस घटना के बाद से ही पूर्व डीजीपी की नातिन अक्षया यादव हत्याकांड की मुख्य गवाह साक्षी शर्मा और उसकी मां करुणा बेहद डरी हुई है। दरअसल इस केस में बाल संप्रेषण गृह में बंद तीन नाबालिक आरोपी फरार चल रहे हैं इसलिए इस घटना का शक अक्षया यादव मर्डर केस के जेल में बंद आरोपियों और बाल संप्रेषण गृह से फरार चल रहे नाबालिग आरोपियों पर गया था।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का MP दौरा: सिंगरौली में मां ज्वाला देवी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, प्रबुद्धजनों की बैठक में होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H