Akshaya Tritiya Gold Investment: अक्षय तृतीया 2025 इस साल 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस शुभ अवसर पर सोना खरीदना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. यदि आप भी इस दिन सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो PhonePe और Paytm के ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स ने डिजिटल गोल्ड की खरीदारी पर कैशबैक, डिस्काउंट और प्राइज पूल के साथ कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं.

Also Read This: Reliance Q4 Results 2025: रिलायंस ने की छप्परफाड़ कमाई, सालाना टर्नओवर 2,69,478 करोड़, निवेशकों की भी भरी झोली…

PhonePe का ऑफर – Akshaya Tritiya 2025 पर (Akshaya Tritiya Gold Investment)

अक्षय तृतीया को ध्यान में रखते हुए PhonePe ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है. यदि ग्राहक 30 अप्रैल 2025 को ₹2000 या उससे अधिक मूल्य का 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो उन्हें 1% फ्लैट कैशबैक मिलेगा.

  • यह कैशबैक अधिकतम ₹2000 तक होगा.
  • ऑफर का लाभ प्रति यूजर एक बार ही उठाया जा सकता है.
  • यह ऑफर SIP (Systematic Investment Plan) पर लागू नहीं होगा.

इसके अतिरिक्त, यदि ग्राहक PhonePe के माध्यम से CaratLane स्टोर या वेबसाइट पर डिजिटल गोल्ड रिडीम करते हैं, तो उन्हें निम्न छूटें मिलेंगी:

  • सोने के सिक्कों पर 2% छूट
  • बिना जड़ाऊ आभूषणों पर 3% छूट
  • जड़ाऊ आभूषणों पर 5% छूट

Also Read This: 8 मई को लॉन्च होगी नई Kia Carens, मिलेगा प्रीमियम लुक और एडवांस फीचर्स, देखे पूरी जानकारी…

PhonePe ऑफर का लाभ कैसे उठाएं? (Akshaya Tritiya Gold Investment)

  • अपने फ़ोन में PhonePe ऐप खोलें और Gold सेक्शन में जाएं.
  • CaratLane, MMTC-PAMP या SafeGold में से कोई विकल्प चुनें और ₹2000 या उससे अधिक मूल्य का सोना एकमुश्त खरीदें.
  • भुगतान के लिए आप वॉलेट, कार्ड, UPI या गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • खरीदारी के बाद कैशबैक सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगा.

Paytm का ऑफर – Akshaya Tritiya 2025 पर (Akshaya Tritiya Gold Investment)

अक्षय तृतीया के मौके पर Paytm ने भी सोना खरीदने वालों के लिए खास ऑफर पेश किया है.

Paytm का “Golden Rush” अभियान

Paytm ने गोल्डन रश अभियान की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत यदि ग्राहक ₹500 या उससे अधिक मूल्य का सोना खरीदते हैं, तो उन्हें ट्रांजैक्शन वैल्यू का 5% रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा. ये पॉइंट भविष्य में अतिरिक्त ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

Paytm ऑफर की मुख्य विशेषताएं

  • ग्राहक MMTC-PAMP के माध्यम से Paytm ऐप पर गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.
  • खरीदा गया सोना इंश्योर्ड वॉलेट में जमा होता है.
  • ग्राहक चाहें तो ₹9 प्रतिदिन से शुरू होने वाले गोल्ड SIP के ज़रिए लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.

Paytm ऑफर का लाभ कैसे उठाएं? (Akshaya Tritiya Gold Investment)

  • अपने फोन में Paytm ऐप खोलें.
  • Paytm Gold या Daily Gold SIP सर्च करें.
  • आप न्यूनतम ₹9 से निवेश शुरू कर सकते हैं.
  • निवेश के बाद आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे.

Also Read This: Arunaya Organics IPO 2025: करोड़ों जुटाने की तैयारी में कंपनी, देखें प्राइस, तारीख और अन्य डिटेल्स…