दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे और एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने ‘बॉर्डर’, ‘हलचल’ और ‘ताल’ समेत कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में काम करने के बाद भी अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो वो चाहते थे. उन्होंने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
पिता की फिल्म से किया डेब्यू
बता दें कि सुपरस्टार विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के लिए कदम रखना बहुत आसान रहा, लेकिन उन्होंने अपने लगभग 20 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. अक्षय ने 1997 में आई अपने पिता विनोद खन्ना की फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …
इसके बाद इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उस मूवी में अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से अक्षय ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और उन्हें काफी तारीफे भी मिलीं.
एक साल में तीन फिल्में फ्लॉप
बता दें कि अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने बॉर्डर के बाद कई मूवीज में काम किया है, जिसमें से कुछ फिल्में हिट तो कुछ फ्लॉप रहीं. एक्टर ने ऐश्वर्या राय के साथ 1999 में आई फिल्म ताल में काम किया, इसमें उनकी जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई. इसके बाद 2001 में आई ‘दिल चाहता है’ फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अक्षय खन्ना ने ‘हमराज’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘रेस’ जैसी कई हिट फिल्में दीं हैं. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …
इस एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन को करना चाहते थे डेट
अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने एक बार सिमी गरेवाल के चैट शो में इस बात का खुलासा किया था कि वह एक्ट्रेस और तमिलनाडु की पूर्व सीएम दिवंगत जे. जयललिता को डेट करना चाहते हैं. उनकी कई खूबियां थी, जो एक्टर को आकर्षित करती थीं.
बाल झड़ने से परेशान थे अक्षय
अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) बाल झड़ने की दिक्कत से भी काफी परेशान थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि इसकी वजह से उनका आत्मविश्वास भी खत्म हो गया था. हालांकि, अभिनेता ने समय के साथ अपनी इस कमी को अपना लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक