भोजपुरी सिनेमा में जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) अपने गाने और फिल्मों के लिए काफी फेमस हैं. साथ ही कुछ विवादों के कारण भी वो चर्चा में रहती हैं. हाल ही में बिहार के आरा में एक कार्यक्रम के लिए पहुंची अक्षरा सिंह (Akshra Singh) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर पहुंची अक्षरा अपने दर्शकों को सरेआम गाली दे रही हैं.

अक्षरा सिंह को गुस्सा क्यों आया?

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो रविवार रात आरा के बखोरापुर गांव में हिंदू नववर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मशहूर भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) अचानक ऑडियंस लाइन में बैठे कुछ लोगों को कुत्ते जैसे नामों से बुला रही हैं और उन पर काफी गुस्सा भी हो रही हैं.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

Akshra Singh ने क्या कहा?

बता दें कि मंच पर अक्षरा सिंह (Akshra Singh) गुस्से में कह रही हैं, ‘हम शेरनी हैं, ऐसे नहीं दहाड़ते.’ अगर इतनी हिम्मत है तो आगे आकर कहो, मैं दिल लेकर आई हूं… कुत्ते पीछे से भौंककर चले जाते हैं, आगे आकर कहो, तब मैं समझूंगी. अक्षरा सिंह (Akshra Singh) को हल्के में मत लेना… कोई बात नहीं, हम आपको कुत्तों में गिनते हैं. हालांकि, अक्षरा सिंह (Akshra Singh) का गुस्सा दर्शकों में बैठे कुछ शरारती तत्वों पर था, जो कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री की ओर अश्लील इशारे कर रहे थे और उनके प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

उद्योगपति अजय सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह (Akshra Singh) के साथ कई अन्य भोजपुरी कलाकार भी शामिल हुए थे. लेकिन, जैसे ही अक्षरा सिंह मंच पर पहुंचीं और उन्होंने अपनी प्रस्तुति शुरू की, पीछे से कई लोग चिल्लाने लगे. वे लोग अभिनेत्री की ओर अभद्र इशारे करने लगे, जिससे अक्षरा सिंह (Akshra Singh) भी नाराज हो गईं और उन्होंने इन लोगों को सबक सिखाने में कोई संकोच नहीं किया.