मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ काफी चर्चा के बाद आखिरकार रिलीज हो गई है. लेकिन सोशल मीडिया में फिल्म की जमकर आलोचना हो रही है. लोग कलाकारों के एक्टिंग के साथ-साथ गानों की आलोचना कर रहे हैं. फिल्म कोरोना काल में अन्य फिल्मों की तरह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है.

सड़क 2 के बाद लक्ष्मी ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आई. तमिल मूवी ‘कंचना’ की हिंदी रीमेक है. यदि आपने कंचना देखी है तो आपको लक्ष्मी कुछ खास पसंद नहीं आएगी. फिल्म ‘लक्ष्मी’ की कहानी एक किन्नर की कहानी है, जिसमें अक्षय के किरदार का नाम आशिफ होता है जिनके शरीर में तीन आत्माएं एक साथ प्रवेश कर जाती है और फिर बाद की कहानी तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा.

फिल्म में लक्ष्मी की एंट्री काफी धमाकेदार है और अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इस किरदार को जिस तरह जिया है, उसकी तारीफ तो बनती है. अगर आपको हॉरर फिल्म से डर लगता है तो आप ये फिल्म देख सकते है ये फिल्म हॉरर कॉमेडी है. लक्ष्मी के किरदार में शरद केलकर का किरदार भी काफी दमदार है. अगर फिल्म के गानों की बात की जाए तो गाने से आपका ध्यान भटक सकता है, और हो सकता है कि आपको फिल्म देखने का मन ना हो लेकिन ओवरआल फिल्म की बात करें तो ये आपको एक अच्छा संदेश देती है.