प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. अक्षय तृतीया के अवसर पर गांव-गांव में शादी हो रही है. शादी वाले घर में खुशी का माहौल है, लेकिन कवर्धा में एक ऐसा मामला आया है, जहां घर वाले शादी की खुशी की जगह गम मनाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, शादी के बंधन में बंध रहे युवक के घर पुलिसवालों के साथ पहुंचकर एक युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया. युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम कल्याणपुरी निवासी अश्वनी साहू को दुर्ग जिले के कुम्हारी में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान कॉलेज में पढ़ने वाली युवती के साथ प्रेम हो गया. युवती के अनुसार, युवक के साथ सालों से लिव इन रिलेशन में रहे. इस बीच जनवरी 2019 में दोनों ने रायपुर के मंदिर में विवाह भी किया. लेकिन अब युवक शादी से इंकार करते हुए दूसरी युवती से विवाह कर रहा है.
युवती ने युवक के दूसरी शादी की खबर मिलने पर पहले कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद सहसपुर लोहारा थाना में युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर लोहारा पुलिस ग्राम कल्याणपुरी पहुंचकर बारात जाने की तैयारी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. गांव वाले पूरे घटनाक्रम से आश्चर्यचकित नजर आए. युवक पर आईपीसी की धारा 376 व एक्ट्रोसिटी के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.