नई दिल्ली : 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के कई सारे तरीके अपना रही हैं, लेकिन तेलंगाना में एक प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता को चप्पलें बांटी है. कोरातला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी ने शुक्रवार को घर-घर जाकर प्रचार किया और चप्पल बांटी. चप्पल बांटते वक्त प्रत्याशी ने कहा कि घर वह उनके वादे पर खरे न उतरें तो इन्हीं चप्पलों से उनकी पिटाई कर दें.

बिना पार्टी सिंबल के लड़ रहे हैं चुनाव

जगतियाल जिले के कोरातला से चुनाव लड़ रहे अकुला हनुमंत ने प्रचार के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पीछे किसी पार्टी का हाथ नहीं है. वह बिना किसी पार्टी सिंबल के चुनाव का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें सत्ता पर बैठाती है तो वह अपने घोषणा पत्र में किए गए सारे वादे पूरे करेंगे. अगर वह ऐसा करने में नाकामयाब रहते हैं तो लोग चप्पलों से उनकी पिटाई करें.

टीआरएस के उम्मीदवारों ने बनाई लोगों की सेव

मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्‍व वाली सत्‍ताधारी टीआरएस पार्टी ने अनोखी मुहिम शुरू की थी. इसके तहत पार्टी के कई बड़े नेता डोर टू डोर अभियान के तहत मेहनतकश आम लोगों की मदद के लिए कुछ करते नजर आ रहे हैं. भूपालपल्‍ली सीट से चुनाव लड़ रहे टीआरएस नेता और पूर्व स्‍पीकर एस मधुसूदन चारी को नाई की दुकान पर एक कस्‍टमर की हजामत बनाते देखा गया था.

कब है चुनाव

तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. नोटिफिकेशन 12 नवंबर को जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है. वर्तमान में यहां पर के. चंद्रशेखर राव की नेतृत्व वाली TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) यहां सत्ता में थी. सीएम चंद्रशेखर राव की अनुशंसा पर 6 सितंबर 2018 को विधानसभा को भंग कर दिया गया था. तेलंगाना के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो रहे हैं. 7 दिसंबर को तेलंगाना के साथ राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं.