Akums Drugs IPO Investment: अकाम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा। खुदरा निवेशक 30 जुलाई से 1 अगस्त तक आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 6 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1,856.74 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹680 करोड़ मूल्य के 27,345,162 नए शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹1,176.74 करोड़ मूल्य के 17,330,435 शेयर बेच रहे हैं।
न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?
अकाम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹646-₹679 तय किया है। खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 22 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹679 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,938 का निवेश करना होगा।
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 286 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹194,194 का निवेश करना होगा।
ग्रे मार्केट में अकाम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स का प्रीमियम 25.04%
आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 25.04% यानी ₹170 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में ऊपरी प्राइस बैंड ₹679 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹849 पर हो सकती है। हालांकि, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग होती है।
इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित
कंपनी ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है। इसके अलावा करीब 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है।
2004 में स्थापित
2004 में स्थापित, Akms Drugs and Pharmaceuticals Limited एक फार्मास्युटिकल कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) है जो भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फार्मास्युटिकल उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है।