ED Expose Al-Falah University: दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल (Faridabad Terror Module) या व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का केंद्र बिंदू बना फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। ‘आतंकियों का जन्मदाता’ या कहें ‘आतंकियों का पनाहगाह’ अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। देश में हुए कई और ब्लास्ट का संबंध अल–फलाह यूनिवर्सिटी से निकलकर सामने आया है। इससे पहले भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी का एक छात्र मिर्ज़ा शादाब बेग आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। गोरखपुर-अहमदाबाद ब्लास्ट समेत देश में हुए 5 ब्लास्ट का संबंध अल–फलाह यूनिवर्सिटी से निकला है।

खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि 2007 के अहमदाबाद धमाकों में भी इस यूनिवर्सिटी का एक छात्र मिर्ज़ा शादाब बेग (Mirza Shadab Baig) शामिल था। आतंकी मिर्जा शादाब बेग पर देश में 5 बार ब्लास्ट करने का आरोप है।

इंडियन मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य मिर्जा शादाब बेग अल-फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र रह चुका है। बेग ने 2007 में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन) पूरा किया थाा। उसी साल अहमदाबाद में हुए सीरियल धमाकों में भी उसका नाम सामने आया. बताया जाता है कि पढ़ाई के दौरान ही वह हमलों की प्लानिंग में शामिल था। वर्तमान में वह फरार है और सूत्रों के अनुसार उसकी लोकेशन अफगानिस्तान बताई जाती है।

दिल्ली में लालकिले के पास हुए कार धमाके के आरोपी डॉ. उमर नबी के अल-फलाह यूनिवर्सिटी से लिंक सामने आने के बाद अब इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस यूनिवर्सिटी को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी का एक छात्र आतंकी गतिविधियों में शामिल पाया गया था.

जानिए मिर्ज़ा शादाब बेग किन–किन आतंकी घटनाओं में शामिल रहा

गोरखपुर ब्लास्ट, 2007

2007 में गोरखपुर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में बेग का नाम शामिल है। इन विस्फोटों में छह लोग घायल हुए थे। गोरखपुर पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन यानी IM से नाम जुडने के बाद इसकी संपत्ति कुर्क कर ली थी। सितंबर 2008 में इंडियन मुजाहिदीन के उजागर होने के बाद से ही बेग देश भर में बम विस्फोटों को अंजाम देने के आरोप में आज तक फरार है और दिल्ली, जयपुर अहमदाबाद और गोरखपुर के सिलसिलेवार बम विस्फोटों में नाम आने के बाद इस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था।

जयपुर ब्लास्ट, मई 2008

मिर्जा शादाब बेग इंडियन मुजाहिदीन का अहम सदस्य था। 2008 के जयपुर धमाकों के लिए विस्फोटक इकट्ठा करने हेतु वह उडुपी गया और वहां रियाज और यासीन भटकल को डेटोनेटर और बेयरिंग उपलब्ध कराए, जिनसे आईईडी तैयार किए गए. इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई के कारण बेग बम बनाने में माहिर माना जाता था।

अहमदाबाद–सूरत ब्लास्ट, जुलाई 2008

2008 में गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में ब्लास्ट हुए थे। इसमें भी बेग शामिल था। धमाके से 15 दिन पहले अहमदाबाद पहुंचा था। पहले पूरे शहर की रेकी की थी। कयामुद्दीन कपाड़िया, मुजीब शेख और अब्दुल रजीक के साथ तीन टीमें बनाईं।अब्दुल रजीक की टीम में आतिफ अमीन और मिर्जा शादाब बेग भी शामिल थे। बेग ने ही धमाके के लिए सारा लॉजिस्टिक जुटाया था। धमाकों से पहले बेग बम तैयार करता था और ट्रेनिंग भी देता था।

2008 के बाद से मिर्जा शादाब बेग फरार

2008 में इंडियन मुजाहिदीन नेटवर्क के खुलासे के बाद से मिर्जा शादाब बेग फरार है। दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और गोरखपुर धमाकों में नाम आने के बाद उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सूत्रों के अनुसार, 2019 में वह आखिरी बार अफगानिस्तान में लोकेट हुआ, लेकिन आज तक गिरफ्त से बाहर है।

यूनिवर्सिटी का चेयरमैन गिरफ्तार

ED ने अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) 2002 की धारा 19 के तहत हुई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दो FIR दर्ज की थीं। इनमें आरोप है कि फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी ने झूठा दावा किया कि उसे नेशनल असेसमेंट एड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) से मान्यता मिली हुई है, जबकि ऐसा कुछ नहीं था। यूनिवर्सिटी ने यह भी झूठ बोला कि उसे UGC की धारा 12(B) के तहत मान्यता मिली है और सरकारी ग्रांट मिल सकती है। जबकि UGC ने साफ किया कि यूनिवर्सिटी सिर्फ धारा 2(f) में रजिस्टर्ड है, उसने 12(B) के लिए आवेदन ही नहीं किया। इन झूठे दावों से स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और आम लोगों को ठगा गया। लाखों-करोड़ों रुपए की फीस वसूली गई। अल फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट 1995 में बना था। जवाद अहमद सिद्दीकी इसके पहले ट्रस्टी और मैनेजिंग ट्रस्टी हैं। यही सब कुछ कंट्रोल करते हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m