Al-Qaeda Terror Module Case: अलकायदा टेरर मॉड्यूल केस में गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) को बड़ी कामयाबी मिली है। गुजरात एटीएसअल कायदा से जुड़े एक खतरनाक टेरर मॉड्यूल की कथित मास्टरमाइंड को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान 30 वर्षीय समा परवीन के रूप में हुई है। मामले में अबतक 5 आंतकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पकड़े गए सभी आतंकी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ‘गजवा-ए-हिंद’ की विचारधारा के नाम पर भारत में हिंसा फैलाने की साजिश रहे थे।

इससे पहले एटीएस ने अल-कायदा की भारतीय इकाई AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent) से जुड़े एक बड़े सोशल मीडिया मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। AQIS से जुड़ा यह मॉड्यूल भारत में सक्रिय होकर देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इस नेटवर्क के चार अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें दो को गुजरात से, एक को नोएडा और एक को दिल्ली से दबोचा गया था। इन सभी की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

गुप्त सूचना से शुरू हुई जांच

10 जून 2025 को गुजरात ATS के डिप्टी एसपी हर्ष उपाध्याय को खुफिया जानकारी मिली कि कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट्स के जरिए देश विरोधी और भड़काऊ बातें फैलाई जा रही है। इन अकाउंट्स से AQIS का आतंकवादी कंटेंट, वीडियो और विचारधारा शेयर की जा रही थी। इसका मकसद देश के मुसलमान युवाओं को भड़काना, उन्हें आतंक की राह पर ले जाने और भारत सरकार व लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देना था।

इन इंस्टाग्राम अकाउंट्स से सर्कुलेट हो रहा था कंटेंट

  •  @sharyat_ya_shahadat
  • @f4rdeen_03
  • @_mujahideen1
  • @mujahideen.3
  • @sefullah_muja_hid313

ATS की चार टीमों का चार राज्यों में एक्शन 

खुफिया जानकारी के आधार पर गुजरात ATS ने तुरंत एक विशेष जांच टीम बनाई। जिसकी निगरानी SP के. सिद्धार्थ कर रहे थे। जांच में सोशल मीडिया अकाउंट्स के इन ऑपरेटरों की पहचान की गई।

  • फार्दीन शेख (फतेहवाड़ी, अहमदाबाद)
  • सैफुल्ला कुरैशी (मोडासा, गुजरात)
  • मोहम्मद फाईक (चांदनी चौक, दिल्ली)
  • ज़ीशान अली (नोएडा, उत्तर प्रदेश)

ATS की चार टीमों को दिल्ली, नोएडा, मोडासा और अहमदाबाद भेजा गया। दिल्ली स्पेशल सेल, यूपी ATS और दिल्ली-यूपी पुलिस की मदद से चारों आरोपियों को 21 और 22 जुलाई को पकड़ा गया और गुजरात ATS के ऑफिस लाया गया।

62 सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच जारी

  • सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद ATS ने 25 और संदिग्ध इंस्टाग्राम अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी है। कुल 62 अकाउंट्स से जुड़ा डेटा भी खंगाला जा रहा है। सभी के खिलाफ UAPA और IPC की धाराओं में केस दर्ज किया है। 
  • ATS गुजरात ने चारों आरोपियों के खिलाफ UAPA की धारा 13, 18, 38, 39 और IPC की धारा 113, 152, 196, 61 के तहत मामला दर्ज किया है। कोर्ट से चारों को 14 दिन की पुलिस रिमांड भी मिल चुकी है और पूछताछ जारी है।

ये कार्रवाई इस बात का बड़ा सबूत है कि आतंकी संगठन अब युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए निशाना बना रहे हैं, लेकिन देश की एजेंसियां हरकत में हैं और ऐसे साजिशों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह चौकस हैं। गुजरात ATS की ये कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m