रुद्रप्रयाग. बद्रीनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से नदी के तटों पर स्थित आवासीय भवन डूबने की कगार पर आ गए हैं तो वहीं कई डूब गए हैं. गुरुवार सुबह नदी का जलस्तर फिर अचानक से बढ़ने से बाल्मीकि समाज के 4 आवासीय भवनों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. वहीं ज्यादा पानी की वजह से जिला चिकित्सालय और बाल्मीकि बस्ती को जोड़ने वाला पुल भी नदी में डूब गया.
नदी का पानी खतरे के निशान से उपर है. बेलनी पुल के नीचे 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति भी जलमग्न हो चुकी है. आने-जाने वाले पैदल मार्ग भी डूब चुके हैं, इसके अलावा प्रसिद्ध कोटेश्वर मंदिर गुफा तक पानी आ गया है.
इसे भी पढ़ें : सोनप्रयाग में भूस्खलन, 40 यात्रियों का किया गया रेस्क्यू, सीएम धामी ने कहा- मौसम के अनुरूप आगे बढ़ाएंगे यात्रा
बता दें कि प्रदेश में बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हुई है. बुधवार देर रात केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में मार्ग ध्वस्त होने से बाधित हो गया. इस वजह से यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया है. वहीं बीच में फंसे हुए तीर्थ यात्रियों को मौके से निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें