चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में शाम 5 बजे तक करीब 45.50 फीसदी मतदाताओं ने अपना वोट डाला, जबकि 2019 में यहां 72.40 फीसदी मतदान हुआ था. दो बार के संगरूर सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खराब मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग से शाम 7 बजे तक मतदान का समय बढ़ाने की अपील करते हुए कहा था कि ग्रामीण इलाकों में लोग धान की रोपाई में व्यस्त हैं.

विपक्ष ने साधा निशाना

बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति और प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर विपक्ष के विरोध बीच पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के गढ़ संगरूर में दोपहर 1 बजे तक 22.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. मतगणना 26 जून को होगी. 1,766 मतदान केंद्रों पर कुल 15,69,240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे, जिनमें से 296 संवेदनशील थे. इधर कांग्रेस और बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की आप सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए, साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब है, इसलिए लोगों ने वोट नहीं किया.

ये भी पढ़ें: पंजाब में AAP सरकार बनने के बाद से अब तक 28 केस दर्ज, 45 गिरफ्तारियां, मंत्री और पूर्व मंत्री भी गिरफ्त में

संगरूर सीट पर वोटिंग का प्रतिशत

संगरूर सीट के इतिहास में 31 साल बाद यह सबसे कम वोटिंग है. 1991 में इस सीट पर अब तक सबसे कम 10.9% वोटिंग हुई थी. इधर विपक्ष मे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि आप ने महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार, मुफ्त बिजली जैसे वादे पूरे नहीं किए, जिससे मायूस लोगों ने मतदान नहीं किया. वहीं AAP का कहना है कि गर्मी और पैडी सीजन की वजह से लोग वोट देने नहीं आए. संगरूर लोकसभा सीट पर 1991 में सबसे कम 10.9% मतदान रहा. 1996 में 62.2% वोटिंग रही. 1998 में 60.1% मतदान, 1999 में 56.1% मतदान, 2004 में 61.6% मतदान, 2009 में 74.41% मतदान, 2014 में 77.21% और 2019 में 72.40% मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें: पंजाब AAP ने अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, लालपुरा ने मानहानि का नोटिस भेजा, भगवंत मान और केजरीवाल से माफी की मांग

धूरी विधानसभा सीट से विधायक हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान

बता दें कि इस साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान धूरी सीट से विजयी रहे. राज्य के मुख्यमंत्री बनने से पहले उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद संगरूर लोकसभा सीट खाली हो गई थी. गौरतलब है कि संगरूर लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इन सभी सीटों पर कुछ महीने पहले ही आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की. संगरूर लोकसभा सीट के अंतर्गत धूरी सीट से विधायक बने भगवंत मान इस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वहीं दिड़बा सीट से जीते हरपाल चीमा पंजाब सरकार में वित्त मंत्री और बरनाला से जीते गुरमीत मीत हेयर शिक्षा मंत्री हैं.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: फतेहाबाद से 2 आरोपी हिरासत में, शार्प शूटर्स को पनाह देने का आरोप, हथियारों की भी हुई ‘डेड ड्रॉप’ डिलीवरी, AGTF करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस