IND vs WI Series: स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज टीम 6 फरवरी से भारत के साथ 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इससे पहले भारत के लिए खतरे की घंटी बज गई है. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल के बल्ले से रनों की झड़ी लग गई है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में पॉवेल ने सिर्फ 53 गेंदों में 107 रन ठोक डाले.

रोवमैन पॉवेल लंबे समय से वेस्टइंडीज की टी20 टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में भारत दौरे से पहले उनके बल्ले से शतक निकलना वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर है. पॉवेल ने अपनी शतकीय पारी में 4 चौके और 10 छक्के जड़े. पॉवेल के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 224 रन बनाए.

वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे मैच

पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)

टी20 सीरीज

पहला टी20- 15 फरवरी (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी (कोलकाता)

इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा