यश खरे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते तीन दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से भीषण गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन किसानों के लिए यह मुसीबत बनते जा रही है। दरअसल, प्रदेश के कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की मूंग उड़द की फसल खराब हो गई। किसानों ने मुआवजे के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली: हादसे में 11 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर 

जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में पौड़ी खुर्द के किसानों ने एसडीएम विंकी सिंहमारे को ज्ञापन सौंप कर खराब फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। क्षेत्र के दर्जनभर ग्रामों में ओलावृष्टि से मूंग उड़द की फसल खराब हो गई है। किसानों ने खराब हुई फसल की फोटो वीडियो भी अधिकारी को दिखाई। जिसके बाद एसडीएम ने किसानों को तहसीलदार के माध्यम से सर्वे कराने का आश्वासन दिया है।

काम कर रहा था मजदूर, करंट लगने से चली गई जान, मौत से पसरा मातम

क्षेत्र में तेज आंधी तूफान और बारिश के कारण बिजली की समस्या भी हो रही है। वहीं रामपुर ग्राम में तीन दिनों से ब्लैक आउट और जनपद मुख्यालय के पास लगे बड़े पेड़ों की कटाई छटाई नहीं होने के कारण तेज आंधी-तूफान में पेड़ गिरने की शिकायत भी एसडीएम के पास पहुंची है। एसडीएम ने विद्युत अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने और बड़े पेड़ों की छटाई के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित करने का आश्वासन दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H