रामकुमार यादव, अंबिकापुर। शराब फिर एक बार एक परिवार के उजाड़ने की वजह बन गया है। शराब ने एक पत्नी को कातिल बनने पर मजबूर कर और पुत्र को अनाथ कर दिया। हत्या के इस वारदात की पुलिस जांच से जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं वो एक बार फिर से समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे एक सामाजिक बुराई शराब होने वाले जघन्य अपराधों की प्रमुख वजर बनते जा रही है और लोगों को अपराधी बनाते जा रही है।

एक परिवार के पूरी तरह बिखरने की यह दास्तां छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की है। यहां धौरपुर पुलिस ने एक पुरुष की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। घटना 23 सितंबर की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरडीह निवासी एक 19 वर्षीय युवक ने थाना में अपने पिता राजकुमार की संदिग्ध मौत की शिकायत दर्ज कराई। युवक ने जो शिकायत दर्ज कराई उसके अनुसार उसका पिता रात में खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था। लेकिन अगले दिन सुबह वह नहीं जागा तो वह उसे जगाने पहुंचा। उसके पिता की मौत हो चुकी थी।

आरोपी

पुत्र की सूचना पर धौरपुर पुलिस मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या का शक हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब पीएम रिपोर्ट आई तो उसने पुलिस के शक को और पुख्ता कर दिया। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार की मौत साधारण मौत नहीं बल्कि दम घुटने से हुई थी।

मामले में पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करना शुरु कर दिया। पुलिस ने राजकुमार की पत्नी राजकुमारी से पूछताछ किया तो पुलिस को उसके बयान पर शक पैदा हुआ, तो पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में वह टूट गई और अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब के नशे का आदि था। नशे में वह उसके साथ अक्सर वाद-विवाद और मारपीट करता था। रोज-रोज की इस घटना से उसकी सहन शक्ति जवाब दे चुकी थी। घटना दिनांक की रात को वह फिर से शराब के नशे में घर पहुंचा था और उसके साथ वाद-विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने कपड़े से पति का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।