रायपुर। सरकारी शराब दुकान का विरोध और शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदेश में लंबे समय तक आंदोलन चला. लेकिन शराब की खपत को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं वे बेहद ही चौंकाने वाले हैं. सरकार द्वारा खोली गई शराब दुकान से महज 8 महीने में रिकॉर्डतोड़ खपत हुई है. प्रदेश में अब तक 24 अरब से ज्यादा की शराब की खपत हुई है. कांग्रेस विधायक भैया राम सिन्हा के सवाल के जवाब में आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने लिखित रुप में जवाब पेश किया. जिसके अनुसार सिर्फ 8 महीने में 24 अरब 22 करोड़ 43 लाख 47 हजार 8 सौ 88 रुपए की शराब पी गई है.
सरकार के जवाब के अनुसार प्रदेश में राजधानी रायपुर शराब खपत के मामले में अव्वल रही है. यहां 3 अरब 89 करोड़ 86 लाख 49 हजार 7 सौ 91 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. दूसरे नंबर पर दुर्ग जिला रहा है यहां 2 अरब 33 करोड़ 46 लाख 68 हजार 1 सौ 84 रुपए और तीसरे नंबर पर बिलासपुर जिला रहा है यहां 1 अरब 62 करोड़ 43 लाख 48 हजार 2 सौ 36 रुपए की शराब पिछले 8 महीने में पी गई. इसके बाद राजनांदगांव, जांजगी-चांपा रहा है. सबसे कम शराब की खपत सुकमा जिले में रही है यहां 4 करोड़ 1 लाख 46 हजार 7 सौ 71 रुपए की शराब पी गई है.
देखिए किन जिलों में कितने की शराब पी गई