रिपोर्ट- सूरज गुप्ता, बलरामपुर। बालक आश्रम झलरिया में नशे में धुत्त अधीक्षक द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आए दिन होने वाली इस तरह की मारपीट से परेशान आश्रम के छात्रों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है।

मामला शुक्रवार का है हॉस्टल अधीक्षक गणेशराम भगत शराब के नशे में धुत्त होकर हॉस्टल पहुंचा और छात्रों के साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट से कई छात्र घायल हो गए जिसमें कि एक छात्र को ज्यादा चोंट आई और वह वहीं बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

उधर जब इस बात की खबर जनप्रतिनिधियों को लगी तो वे आश्रम पहुंचे जहां बच्चों ने अपनी आप बीती सुनाई। जिसके बाद सभी कलेक्टर के पास पहुंचे और उनसे हॉस्टल अधीक्षकी शिकायत की और उसे बर्खास्त करने की गुहार लगाई।

इधर बलरामपुर आदिवासी विकास आयुक्त युसूफ लकड़ा से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की। हालांकि उन्होंने यह कहा कि अगर शिकायत उन तक पहुंचती है तो उस पर कार्रवाई करेंगे।