कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक को शराब पिलाकर उसके ही दोस्तों ने उसकी जमकर मारपीट कर दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी दो दिन बाद मौत हो गई थी। मारपीट के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। परिजनों ने हंगामा कर आरोप लगाया है कि उसके ही दो दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या की है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया था जिसकी रिपोर्ट में मृतक की मौत मारपीट से होना पाया गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

READ MORE: चाइनीज मांझा जानलेवा… फिर भी जरुरी है मौत का व्यापार, पुलिस ने गाड़ी से जब्त किया 8 बोरा माल, डर के साए में लोग    

दअरसल ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा में रहने वाला 20 साल का सुरेंद्र जाटव शादी समारोह में आइसक्रीम का स्टॉल लगाने का काम करता है। 30 दिसंबर की रात उसके पड़ोस में रहने वाले अभिषेक रजक और मोंटू नाम के दो दोस्तों ने पार्टी करने के लिए बुलाया था। जहां दोनों ने सुरेंद्र के साथ जमकर शराब पार्टी की। जब तीनों को शराब का सुरूर चढ़ने लगा तो सुरेंद्र और अभिषेक के बीच किसी बात पर बहस होने लगी। बहस बढ़ने पर अभिषेक और मोंटू ने बीच सड़क पर उसकी मारपीट कर दी और उसे सड़क पर पड़ा छोड़कर वह दोनों भाग गए थे। वहां मौजूद किसी एक युवक ने उन लोगों का वीडियो बना लिया परिजनों को उसके सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली तो वह सुरेंद्र को लेने पहूचे और घर ले गए। जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसको लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे जहां उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।

READ MORE: मेरे सीने पर चढ़ा और मुंह पर कपड़ा बांध…’, दीवार फांदकर कमरे में घुसा पूर्व सरपंच का बेटा, महिला के साथ की जबरदस्ती, पति के साथ थाने पहुंची पीड़िता

इलाज के दौरान 2 जनवरी को युवक की मौत हो गई थी। मौत होने पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां परिजनों का आरोप था कि उसके दोनों दोस्तों ने साजिश के तहत उसकी हत्या की है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुरेंद्र की मौत मारपीट के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और पेट में लगातार मुक्के मारने के दौरान आंत फट गई थी। जिसके कारण उसकी मौत हुई थी जिसके बाद पुलिस ने उसके दोस्त अभिषेक रजक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे उज्जैन से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H