अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कहते हैं शराब इंसान से उसकी इंसानियत छीन लेती है और कई बार पूरे परिवार को तबाही के मुहाने पर ला खड़ा करती है। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव से सामने आया है। नशे में धुत्त पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर जुर्म छुपाने के लिए मौत की झूठी कहानी गढ़ डाली। उसकी झूठी कहानी में साली ने पानी फेर दिया, जिससे वह सलाखों के पीछे पहुंच गया।

बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्राः लोगों ने की पुष्प वर्षा, जय श्रीराम नारे के साथ लहराया भगवा ध्वज

शव के बगल में आग जलाकर सोता रहा

जानकारी के अनुसार बरहा गांव निवासी दिनेश सिंह गोड 21 दिसंबर की रात नशे की हालत में घर पहुंचा। घर पहुंचते ही उसने पत्नी शांति बाई से खाना बनाने की मांग की। पत्नी के मना करने पर वह आगबबूला हो गया। नशे में धुत्त दिनेश ने पास में रखी लाठी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बेरहमी से की गई पिटाई में शांति बाई की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति पूरी रात पत्नी के शव के बगल में आग जलाकर सोता रहा। सुबह होते ही उसने खुद को बचाने के लिए एक स्वांग रच डाला। गांव वालों को बताया कि पत्नी की मौत पेट दर्द के कारण हुई है और आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।

बच्चे भी आरोपी पिता को बचाने का प्रयास करते नजर आए

तभी मृतिका की बहन यानी आरोपी की साली मौके पर पहुंच गई, उसने जब शांति बाई के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान देखे तो शक गहराया। साली ने तत्काल अंतिम संस्कार रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया और सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी पति टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी दिनेश सिंह गोड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि पूछताछ के दौरान मृतिका के बच्चे भी अपने आरोपी पिता को बचाने का प्रयास करते नजर आए।

आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई

गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पति ने पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले के पड़ताल आकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H