शराब, रूतबा और गुंडागर्दी, ये तीनों शब्द अपने आप में ही बहुत कुछ बयां कर देती है. हाथ में सिगरेट और गाली-गलौच करते हुए बीच सड़क में लड़के की जमकर पिटाई. कपड़ा फाड़कर नंगा करने की कोशिश और लात-घूंसों की बारिश. वीडियो में यह सब साफ दिखाई दे रहा है. यह नजारा राजधानी रायपुर के भीड़-भाड़ वाला इलाका तेलीबांधा का है.
शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा के पास बीती रात कार सवार कुछ बदमाशों ने युवक-युवती की जमकर पिटाई कर दी है. युवक की इतनी पिटाई की गई कि उसके कपड़े तक फट गए. विरोध करने पर बदमाशों ने युवती के साथ भी बेरहमी से मारपीट की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान में लिया है. कार सवार बदमाशों के ऊपर तेलीबांधा थाना में एफआई आर दर्ज की गई है. मामले की जांच में पाया गया कि सभी आरोपी और पीड़ित तेलीबांधा क्षेत्र सिंधी गली के निवासी है. यह सब पहले से परिचित है और इनके बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. उसी रंजिश के चलते बदमाशों ने युवक-युवती के साथ मारपीट की है.
पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इसमें मुख्य आरोपी अज्जू सिंधी के रूप में पहचान हुई है. जो घटना के बाद से फरार है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पूछताछ में पता चला लड़का और लड़की दूर के रिश्तेदार है. फिलहाल मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=YKnNFEtozKw&feature=youtu.be