सुहैब खान, पटना. Patna News: पटना के मनेर थाना में पुलिस ने आज मंगलवार (3 दिसंबर) को एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी दूध के केन में शराब लादकर बाइक से कहीं सप्लाई करने के लिए जा रहा था. इस बीच पुलिस ने उसे मनेर थाना के पास से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वाहन जांच के दौरान फंसा शराब कारोबारी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामबाद-पतीला गांव निवासी नागेंद्र राय के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि नागेंद्र राय हर रोज की तरह दो दूध वाले केन में शराब भरकर बाइक से सप्लाई करने के लिए कहीं जा रहा था. इस बीच मनेर थाना के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक सवार की जांच पड़ताल की. पुलिस ने जांच के दौरान दूध वाले केंद्र से करीब 40 लीटर देसी शराब को बरामद किया.
सप्लाई का तरीका देखकर पुलिस भी हैरान
दूध वाले केन में शराब देखकर पुलिस भी हैरान और परेशान हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने बाइक को भी बरामद कर थाने ले आई. मौके पर मनेर थाना के पीएसआई अनुज गुप्ता, अफसर अली, रितेश रंजन, थाने के मुंशी अनिल कुमार सहित कई पुलिस कर्मी थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें