महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है. बीती रात दो जंगली हाथियों ने ग्राम बंदोरा में जमकर उत्पात मचाया और तीन ग्रामीणों को दौड़ा लिया. इस दौरान जान बचाकर भागते समय दो ग्रामीण घायल हो गए. हाथियों ने गांव में घुसकर खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. वन विभाग ने आसपास के सभी गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात्रि के समय खेतों या जंगल की ओर न जाएं तथा सतर्क रहें. फिलहाल हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग की गश्त टीम सक्रिय है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें