अमृतसर. पंजाब में अगले तीन दिनों के लिए सरकारी बस सेवा ठप रहने वाली है। इस कारण आज, कल और परसों जालंधर समेत पंजाब के सभी बड़े शहरों में यह सेवा प्रभावित रहेगी। यह निर्णय पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी यूनियन की हाल ही में हुई बैठक में लिया गया। यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने का ऐलान किया है।
सरकारी बसों की यह हड़ताल 6, 7 और 8 जनवरी को होगी, जिससे बसों में सफर करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पनबस और पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन अपनी प्रमुख मांगों में ठेका कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रही है। इसके लिए पिछले महीने यूनियन ने पंजाब भर में मंत्रियों को मांग पत्र सौंपा था।
नेताओं से की मुलाकात
यूनियन के नेताओं ने इससे पहले कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत और दोआबा क्षेत्र के विभिन्न विधायकों से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके सामने रखा। यूनियन ने “किलोमीटर स्कीम” को बंद करने और बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की बहाली की मांग उठाई है।
मंत्री को सौंपा मांग पत्र
कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत के आवास पर पहुंचे यूनियन प्रतिनिधियों ने उन्हें मांग पत्र सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद यूनियन ने स्थानीय बस स्टैंड पर भी संबोधन किया। यूनियन के नेताओं ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने में हो रही देरी के कारण उन्हें संघर्ष का बिगुल बजाने पर मजबूर होना पड़ा है।

किसानों के बंद को दिया था समर्थन
इससे पहले कर्मचारी यूनियनों ने जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में आयोजित पंजाब बंद का समर्थन करते हुए 4 घंटे तक पीआरटीसी की बसें बंद रखी थीं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
- 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ : 10 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृति, साहित्य और कला का दिखेगा अद्भुत संगम, राज्यपाल डेका बोले- अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत को संजोने का महान संकल्प है समारोह
- खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है… त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का निशाना, कहा- उम्मीद करनी चाहिए कि…
- मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
- अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में हुआ था MP के तांबे का उपयोग, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुआ खुलासा, CM डॉ. मोहन यादव ने की सराहना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को पीटने वाले RI को SP ने किया निलंबित, आदेश जारी