कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बर्ड फ्लू को लेकर हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की दस्तक और छिंदवाड़ा में मिले पॉजिटिव केस के बाद अब शहर में भी अलर्ट जारी किया है। शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप मच गया है। ऐसे में जबलपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग पूरी सतर्कता बरतते हुए सतत सैंपलिंग कर रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।

हर्ष फायरिंग से बारातियों का स्वागतः शादी समारोह में बारातियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, Video वायरल

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने विभाग को लगातार सैंपलिंग जारी रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके। जिसके चलते अब तक बड़ी तादाद में जांच के लिए सैंपल भेजे जा चुके हैं। वहीं पॉजिटिव केस मिलने पर तत्काल पोल्ट्री फार्म को सील करने के निर्देश दिए गए हैं।

MPPSC भर्ती में फर्जीवाड़ा का आरोप: दिव्यांग कोटे से अधिकारी बनी महिला के डांस वीडियो वायरल!

WHO के अनुसार. बर्ड फ्लू संक्रमण को एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) भी कहा जाता है। ये टाइप-ए वायरस के कारण होता है। जो मुर्गे-मुर्गियों, पक्षी और पशु प्रजातियों को संक्रमित करता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H