हेमंत शर्मा,रायपुर। दुर्ग में हुई उठाईगिरी की घटना के बाद राजधानी रायपुर में एसएसपी अजय यादव ने सभी थानेदारों को अलर्ट जारी कर सतर्क रहने और संदिग्ध डेरे की चेकिंग करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही पेट्रोलिंग को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी अजय यादव ने कहा कि दुर्ग में उठाईगिरी हुई है. उसको लेकर सभी जगह ध्यान रखने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. सभी को सतर्क और बाकि जितने संदिग्ध डेरे है और जो ऐसे जगह जहां बदमाश रहते है, उसकी चेकिंग करने के लिए कहा गया है.

बता दें कि दुर्ग जिले कस सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में विजलेंस अधिकारी बनकर बुजुर्ग से लाखों रुपए के सोने की चैन, ब्रेसलेट अंगूठी उठा ले गए. तमेरपारा निवासी बीएसपी के रिटायर्ड नंदकुमार ताम्रकार के साथ यह घटना हुई है.