नई दिल्ली. राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं. इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. बारिश के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज हो गई. हालांकि, दस बजे के बाद मौसम ने करवट ली और कई जगहों पर घने बादल छा गए. इस दौरान खासतौर पर गाजियाबाद से सटे हुए दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी दर्ज की गई. इसके चलते तापमान में तेज इजाफा नहीं हुआ. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. जबकि, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह भी सामान्य से एक डिग्री कम है. यहां पर आर्द्रता का स्तर 98 से 71 फीसदी तक रहा. इसके चलते दोपहर के समय लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के आसार हैं. इसके चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा की गति आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने का अनुमान है. वहीं, मौसम की गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है. सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 85 के अंक पर रहा. इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है.