Bihar Weather: बिहार का मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. आज बिहार में कई जगहों पर बारिश आकाशीय बिजली के साथ बादल गरजने और तेज हवा चलने की आशंका है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. बता दें कि आज बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश जैसी स्थिति बन गई है. बीते कल यानी 09 अप्रैल को भी दिन भर मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला. आंधी बारिश और गरज चमक की स्थिति देर रात तक जारी रही.
17 लोगों की हुई मौत
वहीं, ठनका गिरने से 17 लोगों की जान भी चली गई. इधर देर शाम तक राजधानी पटना का भी मौसम बदल गया. यहां अचानक शाम को झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस वजह से यहां का मौसम भी खुशनुमा बन गया. बता दें कि देर रात तक गरज चमक और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा. आज भी मौसम का यही हाल रहेगा. तेज हवा, बारिश और गरज-चमक के साथ ठनका भी गिरने की संभावना बनी हुई है.
आज का मौसम
आज यानी 10 अप्रैल को हिमालय के तराई वाले जिले जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाओं के चलने के साथ बादल गरजने, ओले गिरने और बारिश होने की संभावना है. इनमें से किशनगंज और सुपौल में भारी बारिश होने की संभावना है. ठनका गिरने की प्रबल संभावना को देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, पटना, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और गया में बादल गरजने और ओले गिरने के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें