Bihar Weather: राजधानी पटना, भोजपुर, नालंदा, बेगूसराय सहित राज्य के दक्षिण और पूर्वी जिलों के लोगों को आज गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दक्षिण और पूर्वी बिहार के जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने की आशंका है.
मौसम रहेगा खराब
वहीं, कोसी और सीमांचल क्षेत्र में भी अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को खेतों में काम करने से बचने और यात्रा टालने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण और पूर्वी जिलों में अगले 24 घंटों में मौसम खराब रहेगा. इन इलाकों में तेज बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. इस दरमियान हवा की गति 30-40 किमी/घंटा तक हो सकती है.
येलो अलर्ट जारी
दक्षिण बिहार: गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना.
पूर्व बिहार: भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया.
कोसी और सीमांचल क्षेत्र: सुपौल, सहरसा, मधेपुरा.
मौसम रहेगा सामान्य
मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा और शिवहर में मौसम सामान्य रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें