कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में चांदीपुरा वायरस को लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक द्वारा विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। राजस्थान में तेजी से फैल रहे इस वाइरस को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल में विशेष अलर्ट जारी हुआ है, किसके पीछे का कारण राजस्थान के धौलपुर जिले से ग्वालियर और मुरैना सटे हुए हैं।
हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर: यात्रा से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट, जानें क्या है वजह
काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ ही अपने व्यक्तिगत कामों को लेकर ग्वालियर और मुरैना आते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए इस वायरस को लेकर अलर्ट और एडवाइजरी जारी की गई है। बतादें कि देश के अलग-अलग राज्यों में तेजी से पांव पसार रहा चांदीपुरा वायरस कोई सामान्य वायरस नहीं है। यह 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ज्यादा अटैक कर रहा है। जिसके जरिए शुरुआती दौर में हल्का बुखार आता है, जिसे लोग सामान्य समझते हैं लेकिन धीरे-धीरे यह शरीर को जकड़ लेता है और दिमाग में फैल जाता है। जिसके चलते मरीज की मौत हो जाती है।
शिक्षिका ने फांसी लगाकर की खुदकुशीः सुसाइड नोट में पति का जिक्र, एक साल पहले हुई थी शादी
यही वजह है कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलती है। साथ ही सभी अस्पतालों को इस बीमारी से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक