शब्बीर अहमद, भोपाल। पड़ोसी राज्य गुजरात में चांदीपुरा वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अमले को सतर्क कर दिया गया है। वहीं भोपाल में इस  वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया है कि चांदीपुरा वायरस का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है। ऐसे में लक्षण के आधार पर संदिग्ध प्रकरणों को उच्च स्वास्थ्य संस्थानों को रेफर करें।

MP में नशे का होगा खात्मा! सरकार चलाएगी नशा मुक्ति का महाअभियान, मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश  

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की एडवाइजरी में 18 साल से कम उम्र के लोगों सतर्क रहने की सलाह दी गई है। क्योंकि यह वायरल बच्चों पर ज्यादा अटैक कर रहा है। चांदीपुरा वायरस में बुखार के साथ उल्टी, सिर दर्द, सुस्ती अंगों की गति में कमी या मानसिक स्थिति में बदलाव हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने मवेशियों के आश्रय स्थल में छिड़काव के निर्देश दिए हैं। 

सफाई कर्मचारियों के लिए मोहन सरकार का बड़ा फैसला: परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति, रिटायरमेंट का लाभ, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई तक देश में इस वायरस के 148 प्रकरणों में 59 प्रकरणों में मरीज की मौत हो गई। 51 प्रकरणों में चांदी वायरस की पुष्टि हुई है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m