रणधीर परमार, छतरपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद हुए हादसे को लेकर मध्य प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है। बागेश्वर धाम मे कल कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम होना था जो आज शाम से ही शुरू हो गया है। बाहर से फोर्स बुलाकर बागेश्वर धाम  मे सुरक्षा और व्यवस्था बनाने के लिये लगा दिया गया है। एसपी के अनुसार कार्यक्रम मे भारी भीड जुटने की संभावना है। इसके लिये  250 से अधिक पुलिसकर्मियों को धाम की व्यवस्था मे लगाया गया है। वहीं इसमें शामिल होने सांसद मनोज तिवारी समेत कई भोजपुरी स्टार पहुंचेंगे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि भीड़ काफी बढ़ सकती है। 

हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर धाम में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिये लगातार अनाऊसमेंट सहित एलईडी की व्यवस्था की गई है। धाम की व्यवस्था कैसी रहेगी इसके लिये एडिशनल एसपी लगातार मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन का अमला भी अपनी ओर से पूरी व्यवस्था मे लगा हुआ है। 

हालांकि कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने अपना एक वीडियो जारी करते हुये उनके जन्मदिन पर लोगो से अपील की थी कि वे वह धाम पर न आएं और अपने घर पर ही सुंदरकांड का पाठ कर पौधे लगाएं। बताया जा रहा है कि लगभग 40–50 हजार लोग धाम पर मौजूद हैं। रात में भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

हाथरस हादसे वाले ‘भोले बाबा’ के कमरे में सिर्फ खूबसूरत लड़कियों की थी एंट्री: कमरे में करवाता है बॉडी मसाज, सिगरेट, शराब और शबाब का भी आदी

दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए पहुंचे कलाकार

कल 4 जून को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्ष में बागेश्वर धाम में ही दो दिवसीय महोत्सव होना तय हुआ था। वह आज शाम से ही शुरू हो गया है, जो कल देर रात्रि तक चलेगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध भजन सम्राट कीर्ति दान गढवी, शीतल पांडे, सांसद मनोज तिवारी और कई भोजपुरी कलाकार शामिल होंगे। आज शाम सागर आईजी प्रमोद वर्मा ने भी बागेश्वर धाम पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हाथरस कांड के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने लिया बड़ा फैसला, श्रद्धालुओं से की बागेश्‍वर धाम नहीं आने की अपील 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m