झांसी. माफिया अतीक के बेटे अली अहमद को नैनी से झांसी जेल शिफ्ट कर दिया गया है. उसे शिफ्ट करते हुए वक्त अहमद ने कहा कि “जो होना था सो हो गया, अब फर्जी फंसाया जा रहा है”. उसने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई और कहा कि ‘अब और न सताया जाए. हमे बचा लें.’ अहमद 38 महीने से नैनी सेंट्रल जेल में बंद था. कड़ी सुरक्षा के बीच उसे बुधवार सुबह झांसी जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है.

बता दें कि नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम ने कहा कि मंगलवार देर रात उसे झांसी जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया. जिसके बाद उसे झांसी जेल भेजा गया है. हालांकि, जेल प्रशासन की तरफ से ट्रांसफर की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं रखी गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो अली अहमद की जेल के अंदर की गतिविधियों के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

इसे भी पढ़ें : सहारा शहर को खाली कराने पहुंची लखनऊ नगर निगम की टीम, बिना कार्रवाई किए ही लौटना पड़ा वापस, जानिए वजह

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि अतीक अहमद के बेटे अली को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा. उसके पहुंचने से पहले ही जेल और आस-पास पुलिस अलर्ट मोड पर रखा गया था. नैनी सेंट्रल जेल से पुलिस कस्टडी में उसे निकाला गया और भारी पुलिस फोर्स और सुरक्षा घेरे के बीच उसे झांसी जेल में लाया गया.