एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच अब वो अपनी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के साथ मिलकर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘डोंट बी शाय’ (Don’t Be Shy) का निर्माण कर रही हैं. स्रीति मुखर्जी (Sreeti Mukherjee) द्वारा लिखे और डायरेक्ट किया गया ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी ‘डोंट बी शाय’
बता दें कि ‘डोंट बी शाय’ (Don’t Be Shy) को इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंसन के तले बनाया गया है. प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘क्या कहानी में सब कुछ है. रोमांस है, दिल टूटता है, गाना है, लड़कियां, लड़के, और एक कछुआ भी…’ दरअसल, ‘यह एक ऐसी कहानी जिसके साथ आप बड़े होते हैं.’
Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…
फिल्म ‘डोंट बी शाय’ (Don’t Be Shy) की कहानी 20 साल की श्यामिली उर्फ ‘शाय’ दास के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसे लगता है कि उसकी जिंदगी पूरी तरह प्लान्ड है, लेकिन अचानक एक मोड़ उसकी जिंदगी को उलट-पुलट कर देता है और हालात उसके कंट्रोल से बाहर होने लगते हैं. इस फिल्म को स्रीति मुखर्जी (Sreeti Mukherjee) ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है, जबकि ग्रिश्मा शाह और विकेश भूटानी को-प्रोड्यूसर हैं.
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल माधोक ने कहा- “हम आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के साथ इस बेहद मजेदार लेकिन दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी पर काम करके बहुत उत्साहित हैं, जिसके केंद्र में ‘शाय दास’ जैसा खास किरदार है. इमोशन से भरपूर, गहराई से जुड़ने वाली और एंटरटेनिंग कहानियों को चुनने की आलिया की समझ इस यंग एडल्ट स्टोरी में साफ दिखती है, जो दोस्ती, प्यार और बड़े होने की जर्नी को दिखाती है. मजबूत फीमेल-फॉरवर्ड कहानी, फ्रेश, रिलेटेबल और मजेदार राइटिंग, सच्चे किरदारों और राम संपत के इंफेक्टियस म्यूजिक के साथ, ‘डोंट बी शाय’ दुनियाभर के दर्शकों के लिए एक खूबसूरत और यादगार अनुभव बनने का वादा करती है.”
Read More – Karan Johar ने लिया Digital Detox का प्रण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …
इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस की को-फाउंडर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कहा- “इटर्नल सनशाइन में हम हमेशा ऐसी कहानियों का साथ देना चाहते हैं जो सच्ची लगें और जिनकी अपनी अलग आवाज़ हो. यह फिल्म हमें तुरंत पसंद आ गई, क्योंकि इसमें सादगी है और एक खूबसूरत कमिंग ऑफ एज नजरिया है. स्रीति की एनर्जी और पैशन कहानी की भावना से अपने आप जुड़ गए. यह प्रोजेक्ट मेरे लिए और इटर्नल सनशाइन के लिए बहुत खास है. प्राइम वीडियो के साथ हमें ऐसे पार्टनर्स मिले, जो बेझिझक क्रिएटिव फैसले लेते हैं और अलग तरह की कहानियों को दिल से सपोर्ट करते हैं, इसलिए यह इस कहानी के लिए बिल्कुल सही जगह लगी.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


