एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आगामी फिल्म लव एंड वॉर (Love & War) के निर्माण में व्यस्त हैं. इस फिल्म में आलिया के अलावा विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. इसी बीच अब उनके एक नए प्रोजेक्ट पर काम करके अपनी प्रोडक्शन कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस को आगे बढ़ा रही हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पोचर के बाद दूसरी बार अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर एक यंग एडल्ट वेब सीरीज का निर्माण करने जा रही हैं. इस नए प्रोजेक्ट के स्क्रिप्ट की अंतिम ड्राफ्टिंग पर काम पूरा हो चुका है. प्रोडक्शन से जुड़े किसी व्यक्ति ने यह जानकारी शेयर की है कि “यह एक हाई-कॉन्सेप्ट, यंग एडल्ट सीरीज है, जो एक शहरी भारतीय कॉलेज कैंपस में सेट है – कहानी स्लाइस-ऑफ-लाइफ को कमिंग-ऑफ़-एज से मिलती होगी. ये कहानी दो युवा जोड़ों के दृष्टिकोण से आगे बढ़ती है.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

इसके अलावा इस यंग एडल्ट सीरीज को लेकर यह भी कहा गया है कि नए कलाकारों की कास्टिंग चल रही है. कास्टिंग इनसाइडर ने कहा कि इस बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस प्रोजेक्ट में नए और नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया है, ताकि दर्शक किरदार से खुद को जोड़ सकें. इस यंग एडल्ट सीरीज के साथ चार नए चेहरे लॉन्च किए जाएंगे”.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत में यंग एडल्ट सीरीज का निर्माण शुरू हो जाएगा. यह भी पता चला है कि प्रोडक्शन टीम अब मंजू कपूर के उपन्यास, डिफिकल्ट डॉटर्स को शो में बदलने पर काम कर रही है, जिसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की माँ सोनी राजदान द्वारा निर्देशित किया जाएगा. उनकी बहन शाहीन भट्ट भी उसी प्रोडक्शन हाउस के लिए एक और सीरीज़ पर काम कर रही हैं.