Alia Bhatt No Makeup Photos: Alia Bhatt की ब्यूटी का हर कोई कायल है. वह अपने फिटनेस और लुक को लेकर हमेशा ही बेहद कॉन्सिया रहती है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी Baby Raha के साथ समय बिता रही हैं लेकिन इन सबके बीच वह खुद को एक बार फिर से अपडेट करने में भी लगी हैं. एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया में योगा करते हुए फोटो अपलोड करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने फिटनेस विथ ब्यूटी का मैसेज लोगों को दिया है. उन्होंने सूर्य नमस्कार के बाद की No Make-up Photo शेयर की है.
Alia Bhatt इसके पहले भी बिना Makeup अपनी ब्यूटी को अपने फैंस के बीच शेयर किया है. हाल ही में, Alia की योगा ट्रेनर अंशुका परवानी ने अपने इंस्टा हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में Alia बिना मेकअप के बेहद प्यारी लग रही हैं. सेल्फी में खिलखिलाकर हंसते हुए आलिया के चेहरे की चमक देखने लायक है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि योग के दौरान आलिया ने ग्रीन टैंक टॉप पहना था, जबकि शाहीन प्रिंटेड टॉप में नजर आईं. फोटोज को शेयर करते हुए ट्रेनर ने लिखा, “108 सूर्य नमस्कार के बाद आज के खुश चेहरे आपके लिए लाए हैं.” आपको बता दें, आलिया भट्ट ने पिछले साल नवंबर में अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था, तब से वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं.
Alia के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्टस हैं, वह ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है, जो इस साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन हैं. इसके अलावा, उनके पास कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘जी ले जरा’ भी है.
- दिल्ली में ओडिशा के डॉक्टर की हत्या: पहले गला घोंटा, फिर चाकू गोदकर मार डाला, आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा
- पंजाब में बैन होगी Kangana Ranaut की Emergency? SGPC के अध्यक्ष ने सीएम Bhagwant Mann को लिखा पत्र …
- IED Blast : नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आने से BSF के दो जवान घायल
- Bihar News: बिहार सरकार ने दिया आउटसोर्स कर्मियों को बड़ा तोहफा, स्थाई नियुक्ति में मिलेंगी अब प्राथमिकता
- Bharat Mobility Expo 2025: Skoda Elroq की देखने मिलेगी झलक, ये हैं इस कार के फीचर्स