71वें नेशनल अवॉर्ड विनर्स का ऐलान हो गया है. विनर्स की लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को भी दो पुरस्कार मिला है. बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम इंटरटेनमेंट कैटेगरी में पहला और दूसरा पुरस्कार गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ (Dhindhora Baje Re) को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का एक BTS वीडियो शेयर किया है.

आलिया ने शेयर किया गाने का BTS

बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘ढिंढोरा बाजे रे’ (Dhindhora Baje Re) गाने का एक BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के मार्गदर्शन में आलिया डांस सीखते नजर आ रही हैं. वीडियो में उनको अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए आशीर्वाद लेने पर पैसे मिलते हैं, जिससे वो काफी खुश हो गई है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

टीम की बड़ी जीत – आलिया

BTS वीडियो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कैप्शन में लिखा, ‘इन पलों को याद करते हुए और आज मेरा दिल भर आया है. ‘ढिंढोरा बाजे रे’, वैभवी मर्चेंट मैम की प्रतिभा का नमूना है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के शानदार सफर के लिए हमेशा आभारी रहूंगी और इस शानदार टीम के हर एक सदस्य के लिए भी, क्योंकि यह जीत आपकी है. इसके लिए ढेर सारा प्यार.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी है. इसके अलावा वो फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में भी नजर आने वाली हैं.