बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान की तबीयत काफी खराब हो गई है, जिसके कारण उन्हें ICU में शिफ्ट करने की नौबत तक आ गई थी. उनकी हालत अब भी ठीक नहीं है जिसके कारण आलिया ने अपने सभी शेड्यूल को कैंसिल कर दिया है और अस्पताल पहुंच गई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट को एक अवॉर्ड शो के लिए विदेश जाना था, लेकिन अब उन्होंने अपने नाना की हालत को देखते हुए वह अस्पताल में समय बिताने का फैसला ली हैं. नरेंद्र राजदान सोनी राजदान के पिता हैं और उनकी उम्र 95 साल है.
नरेंद्र राजदान को कुछ समय पहले फेफड़ों में इनफेक्शन हो गया था और अब उनको इसी वजह से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका तबीयत और खराब होती जा रही थी इसलिए डॉक्टर्स उन्हें ICU में शिफ्ट करना चाहते थे. मगर बाद में उनको आईसीयू में न ले जाने और कमरे में ही आराम करने का फैसला किया गया.
आलिया से करते हैं बेहद प्यार
आलिया के नाना उनसे बेहद प्यार करते हैं. आलिया बचपन से ही उनसे जुड़ी हुए हैं. अपने बिजी शेड्यूल से भी समय निकाल कर अपने नाना के पास मिलने जरूर जाती है. यह भी बात सामने आई है आलिया और रणवीर की शादी भी उनके नाना के कारण ही की गई. उनके नाना आलिया भट्ट की शादी देखना चाहते थे और यही कारण है कि उनकी तबीयत को देखते हुए रणबीर और आलिया की शादी जल्द से जल्द से जल्दी की गई.