रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक अजीबोगरीब बच्ची पैदा हुई है. जो बिलकुल एलियन जैसे दिखती है. जिसके पैदा होने के बाद बच्ची को देखकर मां और वहां मौजूद लोग डर गए. हालांकि बच्ची मृत अवस्था में पैदा हुई.

इसे भी पढ़ें : मौत का बदला लेने के लिए भतीजे ने चाचा के परिवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत, 2 गंभीर रुप से घाय

दरअसल, मामला जिले के कुच्छी ब्लाक के डही का है. जहां बीते रोज शुक्रवार को एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए डही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी. इस दौरान प्रसव के बाद करीब 2 किलो वजनी मृत बच्ची पैदा हुई. जो बिलकुल एलियन जैसी दिखने वाली थी. बच्ची जन्मजात से विकृति थी. जिससका सिर अधूरा बना हुआ था होठ एवं तालू विकसित नहीं थे. ऐसे बच्चे बहुत ही रेयर केस में पैदा लेते हैं.

इसे भी पढ़ें : नगर निगम की पर्ची पर ट्रक वालों से हो रही थी अवैध वसूली, ट्रैफिक पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

डॉक्टर के मुताबिक रेयर ऑफ रेयररेस्ट केस में इस तरह का विकृति वाला बच्चा जन्म लेता है. इसमें गर्भावस्था के समय होने वाली जांच और जिन चीजों की जांच करवाना चाहिए, इसके अलावा गर्भावस्था में दी जाने वाली सभी गोलियों को भी खाना चाहिए. बीएमओ विजय अहरवाल ने बताया कि रेयरेस्ट आफ रेयर केस में इस तरह के बच्चे होने का कारण यह है कि गर्भवती के शुरुआती दौर में जांच नहीं करवाना और मुख्य रूप से फोलिक एसिड की कमी की वजह से इफेक्ट होता है. जिसकी वजह से ऐसे बच्चे पैदा होते हैं.

इसे भी पढ़ें : अंदर सो रहा था युवक और बिजली विभाग के कर्मियों ने घर को कर दिया सील, कारनामे पर एई को शोकॉज नोटिस, पूछा – ऐसी गलती कैसे हुई