अलीगढ़. प्यार की कोई सीमा या सरहद नहीं होती, प्यार अंधा होता है. ऐसी कहावतों को यूपी के एक शख्स ने सच साबित कर दिया है. युवक ने ना सही देखा ना गलत, बस अपने इश्क को पाने के लिए निकल पड़ा. लेकिन उसके इस पागलपन ने आज उसे मुसीबत में डाल दिया है. नतीजन अब वह सरहद पार पाकिस्तान की सलाखों के पीछे है.
दसअसल, जिले के बरला थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला खिटकारी गांव के बादल उर्फ बाबू (30 साल), अपनी प्रेम कहानी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. बादल का सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी युवती से प्यार हो गया था और उसने उस युवती से मिलने के लिए बिना वीजा और पासपोर्ट के पाकिस्तान जाने का फैसला लिया. इस कारण बादल को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते 27 दिसंबर की बताई जा रही है.
प्यार को पाने बिना दस्तावेज के पहुंच गया पाकिस्तान
जानकारी के मुताबिक बादल ने बिना किसी वैध दस्तावेज के पाकिस्तान की सीमा लांघ दी. पाकिस्तान पुलिस ने उसे मोजा मोंग क्षेत्र के पास संदिग्ध गतिविधियों के कारण गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वो प्रेम प्रसंग के चलते वहां आया है. उसने पाकिस्तानी पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी युवती से जुड़ा था और उससे मिलने के लिए ही पाकिस्तान आया था. इस बीच पुलिस की ओर से दस्तावेज मांगने पर बादल कुछ नहीं दिखा सका. जिसके कारण पाकिस्तान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 13 और 14 के तहत मामला दर्ज किया है.
बेटे की सलामती की कामना कर रहा परिवार
बादल के परिवार का कहना है कि वह दिल्ली में एक कपड़ा सिलाई कंपनी में काम करता था और करीब 20 दिन पहले घर लौटा था. उसके बाद 30 नवंबर को उसने वीडियो कॉल के जरिए अपने पिता से बात की, लेकिन उसके बाद उसका कोई संपर्क नहीं हुआ. बादल के पिता, कृपाल सिंह के मुताबिक उनका बेटा अचानक घर छोड़कर पाकिस्तान चला गया और वे अब उसकी सलामती के लिए कामना कर रहे हैं.
जांच जारी
पाकिस्तानी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि ये स्पष्ट हो सके कि बादल का पाकिस्तान में प्रवेश सिर्फ प्रेम संबंधों के कारण था या इसके पीछे कुछ और कारण था. इधर इस घटना के बारे में अब तक भारतीय दूतावास या पाकिस्तान से कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है. अलीगढ़ पुलिस और परिवार के लोग इस मामले पर गहन जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें