अलीगढ़. कहते हैं प्यार में इंसान कुछ भी करता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां बरला में रहने वाले बादल बाबू ने पाकिस्तान की युवती के प्यार में सरहद पार कर दी. परिवार से वीडियो कॉल के दौरान उसने कहा कि भारत नहीं आऊंगा, इस्लाम कबूल कर रहा हूं. पेशी के दौरान बादल ने यह भी बताया कि पाकिस्तान में उसे जमानत नहीं मिली.

अदालत में पेशी के दौरान उसने कहा कि “मैं सना के बिना रह नहीं सकता, उसकी कुछ मुश्किलें ऐसी थीं, इसलिए यहां (पाकिस्तान) आ गया, शायद अब कभी भारत न आ सकूं, मैं कुछ कर भी लूं तो रोना नहीं, आप लोगों की बहुत याद आती है, अब इस्लाम कबूल कर लिया है”.

इसे भी पढ़ें : पाने की चाहत में पड़ गए लेने के देने! पाकिस्तानी लड़की के प्यार में पागल सरहद पार पहुंचा बाबू, ना पासपोर्ट ना वीजा, अब बेटे की सलामती की दुआ मांग रहा परिवार

भारत वापसी की उम्मीद में परिवार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पुलिस ने बादल को पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में 21 वर्षीय सना रानी के माउंग गांव से गिरफ्तार किया था. ये गांव लाहौर से करीब 240 किलोमीटर दूर है. बादल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. शुक्रवार को बादल की पेशी थी. इधर बादल का परिवार अब भी उसे छुड़ाने के प्रयास में लगा हुआ है. उन्हें अब भी उम्मीद है कि बादल जल्द भारत वापस लौटेगा.