अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली मिलन समारोह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस बीच अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘होली मनाने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है.’ साथ ही चेतावनी देते हुए बोले कि ‘जो मारपीट करेगा, उसे ऊपर पहुंचा देंगे’. अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि होली को लेकर गुरुवार को संभल सीओ अनुज चौधरी का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा है कि ‘जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है. किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले’. उन्होंने कहा था कि उन्होंने आगे कहा कि ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं. एक दूसरे के यहां जाते हैं. दोनों पक्ष हिंदू-मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें.
इसे भी पढ़ें : मस्जिद में नमाज पढ़ते वक्त युवक पर हमला, आरोपी ने चाकू से गर्दन पर किया वार
उन्होंन ये भी कहा था कि अनावश्यक किसी पर रंग न डालें. यह अपील हिंदू समुदाय के लिए भी है कि अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उसपर भी ना डालें. उन्होंने कहा कि ‘यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले तीन महीनों में संभल में शांति भंग हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें