अलीगढ। उत्त्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। एटीएस की जांच में एएमयू के दो छात्रों का नाम सामने आ रहा है। एटीएस ने सीसीटीवी और ई रिक्शा चालक की पहचान के आधार पर दो संदिग्ध छात्रों की डिटेल्स एएमयू प्रशासन को सौंपी है। इधर सामने आने के बाद एएमयू इंतजामिया भी छात्रों की डिटेल खंगालने में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 8 नवंबर को रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट करने की सूचना एक ई रिक्शा चालक ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र की भंभोला चौकी के इंचार्ज को दी थी। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया था। बम ब्लास्ट की सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई और रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट लागू कर दिया।
READ MORE: बेहिसाब संपत्ति बनाने वाले सावधान: आयकर की पैनी नजर, बड़ी खरीद फरोख्त करने वालों का ब्यौरा तलब
एएमयू प्रशासन को जांच के लिए भेजे गए दो फोटो
पूरे मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों का नाम सामने आ रहा है। जिसके दो फोटो भी लगातार जांच के लिए एजेंसियों को दिए गए है। इसमें बताया गया है कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से गुरुवार रात दो युवक ई-रिक्शा में रेलवे स्टेशन के लिए जा रहे थे। रास्ते में दोनों युवक आपस में बात कर रहे थे कि अलीगढ़ जंक्शन पर बम विस्फोट करना है। सही जगह देखकर बम रख देते हैं, ताकि शुक्रवार को विस्फोट हो जाए।दोनों युवकों को लेकर जीआरपी के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन को दो फोटो जांच के लिए सौंपे है।
सीसीटीवी फुटेज और ऑनलाइन पेमेंट से हुई पहचान
रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए थे। ई रिक्शा चालक की सूचना के आधार पर सीसीटीवी में कैद हुए दोनों युवकों की पहचान भी ई रिक्शा चालक ने की। वहीं युवकों ने मेडिकल कॉलेज रोड पर एक दुकान से कुछ सामान खरीदा था, जिसका उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट भी किया था। अब सुरक्षा एजेंसियां दोनों छात्रों की अकाउंट डिटेल भी खंगाल रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें