सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में लापता युवक की 11 दिन बाद लाश बरामद हुई है जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच में दाह संस्कार किया गया। 

पति के अवैध संबंध से परेशान थी महिला, फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड, पड़ोसी पर भी लगाया आरोप

दरअसल अलीराजपुर जिले के जोबट में 16 जून को एक शख्स लापता हुआ था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी। जिसके बाद आज सूचना मिली कि उसकी संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। युवक की लाश उसके गृह ग्राम चकदी में बरामद हुई है। 

देख रहे हो बिनोद… एक IAS सीएम के लाडले बन गए, MP में प्रशासनिक सर्जरी पर नेता प्रतिपक्ष ने बोला बड़ा हमला

जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि मृतक की पहचान अजमेर चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक 16 जून से ग्राम पंचायत बड़ा गुड़ा के चकदी से लापता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच दाह संस्कार किया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m