कुंदन कुमार, पटना. पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज शुक्रवार (18 अप्रैल) को कांग्रेस महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान अलका लांबा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, विधायक प्रतिमा दास समेत अन्य लोग मौजूद रहें.
इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि, बिहार में महिला कांग्रेस के द्वारा ‘महिला की बात कांग्रेस के साथ’ कार्यक्रम की शुरुआत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, महिलाओं के लिए बिहार सरकार, जो योजना बना रही है. बावजूद इसके भी अपराध और भ्रष्टाचार हावी है. राज्य के महिलाओं को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है.
‘घोषणा पत्र नहीं, न्याय पत्र जारी करेगी कांग्रेस’
वहीं, अलका लांबा ने कहा कि, दो दिवसीय महिला शिविर की शुरुआत आज से हुई है. हम लोग घोषणा नहीं न्याय पत्र तैयार कर रहे हैं. महिला की बात कांग्रेस के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. 20 अप्रैल को इसकी शुरुआत होगी 31 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान हर पंचायत ओर प्रखंड में ये बैठक होगी. इसके तहत हम लोग तमाम आबादी में मिलेंगे और चर्चा करेंगे
इसमें, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रसोईया ऐसे तमाम महिलाओं के साथ चर्चा होगी. अलका लांबा ने कहा कि, भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने, जो महिलाओं को ठगा है. उसे न्याय दिलाने का काम कांग्रेस करेगी. मजबूती के साथ इस भ्रष्ट सरकार को महिला कांग्रेस घेरने का काम करेगी. इस बार के सत्र में विधानसभा में चार्जशीट जारी करेंगे और डबल इंजन की सरकार को हराने का काम करेंगे.
वाराणसी में हुए सामूहिक बलात्कार का उठाया मुद्दा
इस दौरान अलका लांबा ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार हुआ, लेकिन उसकी जांच नहीं हुई. हमारी सरकार आएगी तो हर क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के मानदेय को बढ़ाने का काम करेगी. हम लोगों ने बिहार के 2 जिलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने का काम किया है. सेनेटरी वेडिंग मशीन से महिला हजारों की संख्या में सेनेटरी पैड बना रही है और लोगों को रोजगार भी मुहैया हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें