कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा का बड़ा बयान सामने आया है. लाम्बा ने नाबालिग बेटियों से अपराध करने वाले अपराधियों को नपुंसक बनाने का कानून लाने की मांग की है. महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने ये मांग केंद्र और प्रदेश सरकार से की है. उनका कहना है कि नाबालिगों के साथ हुए जघन्य अपराधों की फास्ट ट्रैक और स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होने के साथ ही दो-तीन माह में सुनवाई पूरी कर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. इतना ही नहीं लाम्बा ने समाज में कठोर संदेश देने देश की नाबालिग बेटियों से जघन्य अपराध के अपराधियों को नपुंसक बनाए जाने का कानून बनाए जाने की मांग उठाई है.

दरअसल ग्वालियर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. अलका ने ऐलान किया है कि जल्द ही देशभर की महिलाओं-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस महिला न्याय यात्रा निकलेगी. उन्होंने कहा कि आज देश भर में महिलाओं और बेटियों के प्रति खासकर नाबालिग बेटियों के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. अपराधियों के अंदर कानून का डर और वह खत्म हो चुका है. इसके पीछे मुख्य वजह यही है कि अपराध में भाजपा के विधायक भाजपा के सांसद भाजपा के मंत्री शामिल हैं.

अपराधियों को बचाने का काम कर रही बीजेपी

लांबा ने कहा कि अपराधी नेताओं को बचाने का काम बीजेपी की डबल इंजन की सरकार कर रही हैं. जब इनमें डर नहीं है तो स्वाभाविक है छोटा-मोटा अपराधी तो आतंक मचाएगा ही. कल राहुल गांधी जी की भारत छोड़ने यात्रा आ रही है. इसके जरिये राष्ट्रीय कांग्रेस मांग कर रही है कि डबल इंजन की सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करे. जिसमें सिर्फ और सिर्फ हमारी नाबालिक बेटियों के साथ हुए जघन्य अपराधों की सुनवाई हो. फास्ट ट्रैक का मतलब है कि दो-तीन महीना के अंदर मामले को पूरे अंजाम तक पहुंच कर दोषियों को फांसी की सजा ही नहीं, नपुंसक बनाए जाने का कानून लाकर सजा दी जाए.

नेता प्रतिपक्ष गायब ? राहुल गांधी की यात्रा को लेकर लगाए पोस्टरों से उमंग सिंघार गायब, BJP ने लगाया कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप

महिला न्याय यात्रा निकाली जाएगी: लांबा

अलका लांबा ने कहा कि जब तक ऐसी कठोर सजा नहीं दी जाएगी तब तक अपराधियों में ख़ौफ़ पैदा नहीं होगा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मध्य प्रदेश की बेटी और महिलाओं को विश्वास दिलाना चाहती है कि हम इनके हक के लिए लड़ेंगे, हर घर में महिला न्याय यात्रा होगी. हम इनकी हर तरह की मदद करेंगे. जिनमें कानूनी लड़ाई के लिए भी मदद की जरूरत होगी तो वह मदद भी हम करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
 https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H