
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. 20 मार्च 1966 को कोलकाता में अलका याग्निक (Alka Yagnik) हिंदी सिनेमा में 4 दशक से अपनी सुरीली आवाज और बेहतरीन गायकी से दशकों के दिलों पर राज कर रही हैं. हिंदी सिनेमा में वे सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली पांचवी प्लेबैक सिंगर हैं. प्रोफेशनल के साथ अलका याग्निक (Alka Yagnik) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सिंगर 31 साल से पति से दूर रहती हैं.

बता दें कि अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की थी और जल्द ही हिंदी फिल्म संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली. फिल्म “लावारिस” (1981) के गाने “मेरे अंगने में” से उन्हें पहला बड़ा ब्रेक मिला था, लेकिन असली सफलता 1988 में आई जब उन्होंने “तेज़ाब” फिल्म के लिए सुपरहिट गाना “एक दो तीन” गाया था. यह गाना न सिर्फ चार्टबस्टर साबित हुआ बल्कि इस गाने ने उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिलाया था.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
31 साल से पति से दूर रहती हैं अलका
अलका याग्निक (Alka Yagnik) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी लव लाइफ काफी फिल्मी है. साल 1989 में कारोबारी नीरज कपूर से अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सायशा कपूर है. ये कपल पिछले 31 सालों से अलग रह रहे हैं और लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज निभा रहे हैं. उनके पति नीरज का कारोबार शिलॉन्ग बेस्ड है. इसलिए दोनों एक दूसरे से अलग रह हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
अलका याग्निक को मिले पुरस्कार
सबसे पहले अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने भजन गाना शुरू किया था. साल 1980 में आई फिल्म ‘पायल की झनकार’ में पहला गाना गाया. अलका याग्निक ने ‘तेजाब’ फिल्म का ‘इक दो तीन’ गाना गाया. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ मिला. इसके बाद अलका याग्निक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके अलावा 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी गाने गाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक