शिवम मिश्रा, रायपुर. नाइजीरिया समुद्री लुटेरों के चंगुल से रायपुर के तिवारी दंपति के साथ सभी 18 भारतीयों को छुड़ा लिया गया है. समुद्री जहाज के चीफ मैकनिकल इंजीनियर विजय तिवारी व उसकी पत्नी और सभी साथी अभी नाइजीरिया पुलिस के हवाले हैं.
जानकारी के मुताबिक, विजय तिवारी के भाई पवन तिवारी से फोन पर बात हुई. उन्होंने बताया कि उनके भाई और भाभी के साथ सभी 18 भारतीयों को नाइजेरिया के लुटेरों से छुड़ा लिया गया है. सभी लोग अभी नाइजेरिया के गवर्नमेंट के पास है, उनका मेडिकल चेकअप चल रहा है. 2 से 3 दिन में सभी लोग मुंबई आएंगे.
बता दें कि 3 दिसंबर को रात 1 बजे समुद्री लुटेरों ने नाइजीरिया में शिप एमटी नेव कॉन्सटलेशन के 19 क्रू मेंबर्स को अगवा किया था. जिसमें रायपुर की तिवारी दंपत्ति शामिल है. मर्चेट नेवी इंजीनियर विजय तिवारी अपनी पत्नी अंजू तिवारी के साथ जहाज में सवार थे.
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में समुद्री लुटेरों के चंगुल में फंसे तिवारी दंपत्ति का मामला उठाया था. उन्होंने सरकार से रायपुर दंपत्ति की जल्द रिहाई को लेकर मदद करने का अनुरोध किया था. इसके साथ ही विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जय शंकर को भी पत्र लिखा था.