शब्बीर अहमद, भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) की ओडीएफ प्लस मॉडल कैटेगरी में भोपाल को फाइव स्टार रेटिंग मिली है। देश के टॉप-10 जिलों में भोपाल चौथे नम्बर पर रहा है। भोपाल के सभी 472 गांव ओडीएफ प्लस ODF+ हुए हैं। खुले में शौचमुक्त होने पर यह रेंटिंग मिली है। एमपी में भोपाल पहले नंबर पर रहा है।

ये है टॉप 10 रैकिंग

पहले नंबर पर दादर एवं नागर हवेली
दूसरे नंबर पर दमन
तीसरे पर लक्ष्यदीप
चौथे पर भोपाल
पांचवें पर करीमनगर
छठवें पर राजन्ना सिरीचिल्ला
सातवें पर निकोबर्स
आठवें पर नार्थ एंड मीडिल अंडमान
नौवें पर साउथ अंडमान और दसवें पर दीव है।

Read More: VIDEO: नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, 2 बच्चे घायल, पुलिस ने मेडिकल कराकर आरोपी को छोड़ा, कार भी नहीं की जब्त

Read More: बीजेपी में गुटबाजी, Audio Viral: विधायक ने जिलाध्यक्ष पर की जातिसूचक टिप्पणी, विरोध के बाद मांगी माफी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus